मेरठ में बदमाशों ने दवा गोदाम से लूटी 10 लाख की दवा, मालिक ने दी थाने में तहरीर

0
43

मेरठ। गांव पावटी के पास स्थित दवा गोदाम में बदमाशों ने चौकीदार को गनप्वाइंट पर बंधक बनाकर करीब 10 लाख रुपये की दवाएं लूट ली। गोदाम मालिक ने जानी थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रोहटा रोड़ निवासी गौतम आयुर्वेदिक दवाइयों का कारोबार करते हैं। उन्होंने भोला मार्ग के पास पावटी में गोदाम बनाया हुआ है। गोदाम पर परतापुर क्षेत्र के गांव बहादरपुर निवासी प्रदीप चौकीदारी करते हैं।

गौतम के अनुसार करीब 5 बदमाशों ने गोदाम के चौकीदार प्रदीप को बंधक बनाने के बाद गोदाम से करीब 10 लाख रुपये की दवाओं की पेटी लूट ली। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। आरोपी गाड़ी में भरकर पेटी लेकर फरार हो गए। बदमाश लाठी-डंडों सहित अन्य हथियारों से लैस थे। जानी पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/in-meerut-miscreants-looted-medicine-worth-10-lakhs-from-the-drug-warehouse/22978

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here