मेरठ में पुलिस ने गोवंश के साथ तस्कर किया गिरफ्तार, एक मौके से फरार

0
69

मेरठ। गश्त के दौरान भावनपुर थाना पुलिस ने गोवंश को कार में डालकर काटने के लिए ले जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि एक तस्कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने कार से पशु काटने के उपकरण, तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

थाना प्रभारी आनंद कुमार गौतम के अनुसार गश्त के समय किनानगर की ओर कुछ लोग एक गोवंश को काटने के लिए कार में डालकर ले जा रहे थे। सूचना पर पुलिस ने कार को रोक लिया। एक आरोपी उतरकर भाग निकला, जबकि एक आरोपी इकरामुद्दीन निवासी गांव जेई को पुलिस ने दबोच लिया।

उन्होंने बताया कि कार के पीछे वाले हिस्से में गोवंश रस्सी से बंधा था।

.

News Source: https://royalbulletin.in/in-meerut-police-arrested-smuggler-with-cattle-and-escaped-from-a-spot/22970

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here