मुजफ्फरनगर में बेखौफ लुटेरों ने गन्ना क्रय केंद्र पर की लूट, मुक़दमा दर्ज

0
45

मुजफ्फरनगर। बेखौफ लुटेरों ने एक चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर लूट करते हुए चौकीदार को मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। वहीं घायल चौकीदार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने चौकीदार के भाई की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।

सोमवार को टिकौला चीनी मिल का गन्ना क्रय केंद्र थाना क्षेत्र ककरोली के गांव जड़वड़ में बनाया गया है। जड़वड़ निवासी धन सिंह ने बताया कि गन्ना क्रय केंद्र पर उसका बड़ा भाई सत्यपाल पुत्र रतिराम चौकीदार के पद पर तैनात है।

बताया कि क्रय केंद्र बंद होने के बाद देर रात सत्यपाल सो गया था। आधी रात के बाद क्रय केंद्र के बाहर एक गाड़ी रुकने की आवाज उसे सुनाई दी। उसके बाद तीन-चार अज्ञात बदमाश भीतर घुस आए। क्रय केंद्र पर रखें मापन बांट आदि लेकर फरार होने का प्रयास करने लगे।

इस दौरान चौकीदार एवं उसके भाई सत्यपाल की आंख खुल गई। उसने विरोध किया तो अज्ञात बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। उसे मारपीट कर घायल कर दिया। बदमाश तौल केंद्र का सामान समेटकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सत्यपाल का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-fearless-robbers-filed-a-case-of-robbery-at-the-sugarcane-purchase-center/22861

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here