मुजफ्फरनगर। मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग कर रहे छात्र को एक बदमाश ने थप्पड़ मार दिया। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि मनचला कोचिंग से आते समय छात्रा को परेशान करता था और अक्सर उसके साथ छेड़खानी करता था।
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा ने 12वीं में कॉलेज में टॉप किया है. छात्रा 12वीं पास करने के बाद एमबीबीएस करने के लिए नीट की कोचिंग कर रही है। छात्रा को कोचिंग के लिए रोज मीनाक्षी चौक आना पड़ता है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला आवारा युवक आदिल पुत्र रईस उसका पीछा करता है।
युवती ने विरोध किया तो थप्पड़ जड़ दिया। बच्ची के चाचा ने बताया कि सोमवार को जब उसकी भतीजी कोचिंग से लौट रही थी तो आरोपी मनचले आदिल ने उसे घर के पास रोक लिया. आरोप है कि आदिल ने उसके साथ छेड़छाड़ की और भद्दे कमेंट्स करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया। जब युवती ने इस हरकत का विरोध किया तो बदमाश ने उसे थप्पड़ मार दिया।
शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला : किसी तरह आरोपी से बचकर बालिका अपने घर पहुंची और मामले की जानकारी दी, जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी आदिल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी का चालान किया जा रहा है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/a-girl-was-slapped-by-a-miscreant-in-muzaffarnagar-who-was-molested-while-returning-from-coaching/36311