मुजफ्फरनगर। राज्य मैदानी क्रीड़ा समिति द्वारा यज्ञ व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
यज्ञ व होली मिलन समारोह के दौरान उपस्थित प्रवीण जावला एडवोकेट अध्यक्ष, जीत सिंह तोमर सचिव, धर्मवीर सिंह मलिक उपाध्यक्ष जनपद जाट महासभा, मांगेराम वर्मा उप संरक्षक जनपद जाट महासभा, देवेंद्र सिंह भूम्मा, अनिल चौधरी मुन्नू, उदयवीर पोरिया एड., मनोज राठी, डॉ. अनुज, अशोक वर्मा, नरेंद्र मलिक, मदनपाल, सुमित खेड़ा, पंकज बाल्यान, डॉ. बेनीवाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में मांगेराम वर्मा व पुराहित मंजू आर्य मौजूद रहे।
.
News Source: https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-the-state-ground-sports-committee-celebrated-the-holi-meeting-by-performing-yagya/18040