मुजफ्फरनगर में पंचायत में विरोध किया तो ठाकुर प्रधान पति ने एक युवक को जूतों से पीटा, गले में बेल्ट बांधकर घसीटा गया; वीडियो वायरल

0
355
मुजफ्फरनगर में पंचायत में विरोध किया तो ठाकुर प्रधान पति ने एक युवक को जूतों से पीटा, गले में बेल्ट बांधकर घसीटा गया; वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दलित द्वारा दलित को पीटने का वीडियो सामने आया है। गलती सिर्फ इतनी थी कि दलित ने बिरादरी की पंचायत में ठाकुर प्रधान पति की मौजूदगी का विरोध किया। बस फिर क्या था। ठाकुर प्रधान के पति गुस्से में था। उसने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर दलित युवक को गले में पट्टा बांधकर सड़क पर घसीटा। गाली गलौज की और जूतों से बुरी तरह पीटा।Read Also:-धोखे से पत्नी की सहेली को घर ले आया, हत्या कर शव के साथ बनाये अप्राकृतिक संबंध, दिल्ली पुलिस का बड़ा किया बड़ा खुलासा

घटना नगर मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर भोपा थाना क्षेत्र के बिहारगढ़ गांव की है। यहां सोमवार को दलित समाज में एक लड़की से जुड़े मामले में मारपीट के सिलसिले में दो पक्षों की पंचायत बुलायी गयी। इसमें ग्राम प्रधान ममताश सिंह चौहान के पति संजय व उसके चाचा ओमप्रकाश फैसला सुनाने पहुंचे। बिरादरी की पंचायत में ठाकुर प्रधान पति को देख एक दलित युवक झाबर उर्फ ​​काला ने वहां विरोध किया।

तुम लोग पहले कहाँ थे?
कला ने कहा कि यह हमारी बिरादरी की बात है। हम समझौता कर लेंगे। तुम लोग पहले कहाँ थे? बस इतना ही ठाकुर संजय और रिश्वत लेने वाले कमलेश भड़क गए। वह काला पर हमला करने की कोशिश करने लगा। विवाद बढ़ने पर पंचायत में मौजूद लोगों ने समझाया और मामला शांत कराया।

गुस्साए प्रधान पति ने कलाम को पकड़कर पीटा
पंचायत खत्म होते ही संजय और उसके परिजन वहां से जाने लगे। तभी उनकी नजर वहां खड़ी दलित काला पर पड़ी। गुस्साए सिर पति ने काला को पकड़कर गले में डाल दिया और सड़क पर घसीटने लगा। तभी उसके चाचा कमलेश ने गाली-गलौज करते हुए जूतों से मारना शुरू कर दिया।

दोनों आरोपित गिरफ्तार
मारपीट के मामले में थाना भोपा ने काला की तहरीर पर प्रधान पति संजय व उसके चाचा ओमप्रकाश पर एससी-एसटी व हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here