ऋषिकेश में महिला बैंक कर्मी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, बैंक कर्मियों में मचा हड़कंप

0
19

ऋषिकेश। थाना नरेंद्र नगर क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत महिला कर्मचारी के संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या करने से बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

– Advertisement –

नरेंद्र नगर थाना पुलिस के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत 23 वर्षीय प्राची भट्ट पुत्री लक्ष्मी प्रसाद भट्ट पंजाब नेशनल बैंक में कर्मचारी थी, जो सोमवार की दोपहर लंच के समय अपने कमरे पर गई और जब वह शाम होने तक नहीं लौटी तो बैंक प्रबंधक ने एक अन्य कर्मचारी को उसे देखने के लिए उसके कमरे पर भेजा।

उसने आकर बताया कि प्राची का कमरा बाहर से बंद है, जिसकी सूचना बैंक प्रबंधक ने पुलिस को दी। इसके बाद प्राची के घर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर देखा तो प्राची फंदे से लटकी हुई थी। उसके शव को पुलिस ने फंदे से उतार कर देव सुमन राजकीय चिकित्सालय भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/in-rishikesh-a-female-bank-employee-committed-suicide-by-hanging-herself/74885

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here