सहारनपुर में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, हादसे में युवक की हुई मौत

0
72

सहारनपुर/गागलहेड़ी। जेब से मोबाइल निकालने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

गागलहेड़ी थाना प्रभारी सुनील नेगी ने बताया कि बाइक सवार गितेश (24) पुत्र रामकुमार निवासी कपासी थाना नागल किसी काम से भगवानपुर जा रहा था। जैसे ही ये नागल गांव के समीप पहुंचा तो उसे किसी का फोन आ गया।

गितेश चलती बाइक पर जेब से फोन निकालने लगा तो इसी दौरान रेस बढ़ने से अनियंत्रित हुई बाइक सड़क किनारे खडे़ पेड़ से टकरा गई। गितेश का सिर पेड़ से टकराने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/in-saharanpur-a-bike-lost-control-and-collided-with-a-tree/26070

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here