सहारनपुर में सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ वायरल वीडियो के आरोपी युवक को थाना नागल पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
166

 

सहारनपुर/नागल। सोशल मीडिया पर तमंचा लहराकर वीडियो वायरल कर जनता में दहशत फैलाने वाले गांव उमाही निवासी गुड्डू को आज थाना नागल प्रभारी प्रवेश कुमार के निर्देश पर उनकी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि थाना नागल क्षेत्र के गांव उमाही निवासी गुड्डू पुत्र सुलेख ने आज सोशल मीडिया पर तमंचा लहराकर एक वीडियो वायरल किया था,जिससे लोगों में दहशत का माहौल भी बन गया था,जैसे ही यह मामला थाना नागल प्रभारी प्रवेश कुमार के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल एक टीम का गठन कर गुड्डू की गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए।

थाना नागल के सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तमंचाधारी गुड्डू को एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा व दो खोखा कारतूस के साथ उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

.

News Source: https://royalbulletin.in/in-saharanpur-police-station-nagal-arrested-the-young-man-accused-of-viral-video-with-pistol-on-social-media/23280

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here