Thursday, June 8, 2023
No menu items!

सहारनपुर में जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा की, दिशा-निर्देश दिये

Must Read

वैश्विक बाजार में दबाव, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

नयी दिल्ली। आज ग्लोबल मार्केट में दबाव दिख रहा है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट...

पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर, कच्चा तेल 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। ब्रेंट क्रूड का भाव...
The Sabera Desk
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक बुलायी गयी.

बैठक में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने शिक्षा, कृषि, पंचायत राज, पशुपालन, ग्रामीण विकास, नगर निगम व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, कायाकल्प केंद्र, सहारनपुर को सुचारू रूप से कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने पशुपालन विभाग, पंचायत राज और कृषि विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर चूहों और तीलियों से होने वाली बीमारी स्क्रब टायफस को रोकने और पानी जमा नहीं होने देने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि दस्तक अभियान में आशा व आंगनबाड़ी घर-घर जाकर सर्वे करें और ग्रामीणों को चूहों व तिलों से होने वाली बीमारियों की जानकारी दें. सरकार के निर्देशानुसार आज से अप्रैल माह में दस्तक अभियान की शुरुआत की गयी है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा टीमों द्वारा घर-घर जाकर संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी जायेगी. वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत

क्या करें – इंसेफेलाइटिस का टीका लगवाएं, मच्छरों के काटने से बचें, मच्छरदानी, मच्छरदानी, अगरबत्ती या कुंडल का प्रयोग करें, पूरी बाजू की शर्ट, फुल पैट मोजे पहनें, सूअरों को घर से दूर रखें, रहने की जगह को साफ रखें। इंडिया मार्का हैंडपंप के पानी को पीने के लिए इस्तेमाल करें, पानी को हमेशा ढक कर रखें, खाने-पीने के लिए उथले हैंडपंप के पानी का इस्तेमाल न करें, कंक्रीट और सुरक्षित शौचालय का इस्तेमाल करें, शौच के बाद और खाने से पहले साबुन से हाथ अवश्य धोएं, नाखून काटते रहना, लंबे नाखूनों से खाना पकाना और खाना भोजन को दूषित करता है, दिमागी बुखार के रोगी को दाहिनी या बायीं करवट लिटाएं, तेज बुखार हो तो पानी से शरीर को पोंछते रहें।

क्या न करें- बेहोशी व शॉक आने पर रोगी के मुंह में कुछ न डालें, झोलाछाप डॉक्टरों के पास न जाएं, घर के आसपास गंदा पानी जमा न होने दें, इधर-उधर कूड़ा-करकट न फैलाएं, खेत खुले रखें अथवा खेत में शौच न करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार शर्मा, एसीएमओ डॉ. संजय यादव, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती शिवंका गौड़ सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

.

News Source: https://royalbulletin.in/in-saharanpur-the-district-magistrate-reviewed-the-communicable-disease-control-campaign-and-dastak-campaign/36124

- Advertisement -सहारनपुर में जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा की, दिशा-निर्देश दिये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -सहारनपुर में जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा की, दिशा-निर्देश दिये
Latest News

वैश्विक बाजार में दबाव, एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

नयी दिल्ली। आज ग्लोबल मार्केट में दबाव दिख रहा है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट...

पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर, कच्चा तेल 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। ब्रेंट क्रूड का भाव 77 डॉलर प्रति बैरल और...

इंडोनेशिया के पूर्वी जावा में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया

जकार्ता। इंडोनेशिया के पश्चिमी प्रांत पूर्वी जावा में आज तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता...

Latest Breaking News