सहारनपुर में पुलिस ने फर्जी वसीयत तैयार कर प्रापर्टी का बैनामा कराने वाली महिला को किया गिरफ्तार

0
66

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम ने फर्जी वसीयत तैयार कर प्रापर्टी का बैनामा करने वाली फरार महिला रोजी को आज गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें, कि चिलकाना के सुल्तानपुर की रहने वाली श्रीमति रोजी पत्नी भजन लाल फर्जी वसीयत तैयार कर प्रापर्टी का बैनामा करने के मामले में फरार चल रही थी,जिसे अम्बाला रोड स्थित दर्पण सिनेमा के पास से सब इंस्पेक्टर एवं नकुड तिराहा चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह द्वारा गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस गिरफ्त में आई महिला रोजी पर सरसावा के गांव सलोनी निवासी विनोद पुत्र सुखबीर ने एक मुकदमा थाना कुतुबशेर में पंजीकृत कराते हुए पुलिस को बताया था कि उसकी जमीन मानकमऊ में पड़ी है, रोजी ने उक्त जमीन की फर्जी वसीयत तैयार कर बैनामा अपने नाम करा लिया है।

इस फर्जी बैनामे के मामले में थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज आरोपी महिला रोजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/in-saharanpur-the-police-arrested-a-woman-who-prepared-a-fake-will-and-got-the-property-deeded/23821

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here