सहारनपुर में बीते तीन दिनों से गायब बच्चे की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया नागल थाने पर प्रदर्शन

0
22

सहारनपुर (नागल)। सहारनपुर जनपद के नागल थाना क्षेत्र के गांव गांगनौली से बीते तीन दिनों से गायब हुए बच्चे आकाश धारीवाल की बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने परिजनों संग थाने पहुंचकर बालक की बरामदगी को लेकर प्रदर्शन किया।

पीड़ित बालक आकाश के पिता जसबीर ने बताया कि उनका बेटा बीते तीन दिनों से गायब है। जिस कारण उनका सब्र अब जवाब देता जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे के साथ कोई अनहोनी की घटना न हो इसके लिए वह बच्चे की बरामदगी कराने की मांग को लेकर थाने आए है।

थाना प्रभारी प्रवेश कुमार के अनुसार घटना के प्रति वह बेहद गंभीर है और बच्चे की बरामदगी को एसओजी के माध्यम से हरसंभव प्रयास किए जा रहे। इस दौरान एसओजी प्रभारी संजीव यादव अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

.

News Source: https://royalbulletin.in/in-saharanpur-villagers-protested-at-nagal-police-station-for-the-recovery-of-missing-child-for-the-last-three-days/76040

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here