शामली – कैराना तहसील के सभागार में नवनियुक्त जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया. आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया। अधिकारियों को ऐसा करने के निर्देश दिए।
संपूर्ण समाधान दिवस में आज शिकायतकर्ताओं द्वारा 37 शिकायत पत्र जिलाधिकारी के समक्ष निराकरण हेतु रखे गये थे, प्राप्त शिकायत पत्रों में से केवल 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया. शेष शिकायतों के निराकरण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों के निवारण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों को पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिये गये.
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम कैराना शिव प्रकाश यादव, उप कृषि निदेशक शिव कुमार केसरी, तहसीलदार कैराना प्रियंका जायसवाल, नायब तहसीलदार कैराना गौरव सांगवान सहित अन्य स्तर के अधिकारी उपस्थित थे.
पूर्ण समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी रवींद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिषेक, उप जिलाधिकारी कैराना शिव प्रकाश यादव, क्षेत्रीय दंडाधिकारी कैराना अमरदीप मौर्य व तहसीलदार श्रीमती मो. प्रियंका जायसवाल, कृषि उप निदेशक डॉ. शिव कुमार केसरी, जिला कृषि पदाधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने किसानों को निःशुल्क प्रदान किया. उड़द मिनी किट, फसल बीमा पालिसी, अपनी पालिसी अपना हाथ, त्रिचोड्रामा एवं उद्यानिकी विभाग ने नि:शुल्क सब्जी बीज का वितरण किया।
इसके अलावा तहसील शामली में मुख्य विकास अधिकारी शंभुनाथ तिवारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष 40 शिकायती पत्र निस्तारण हेतु रखे गये। प्राप्त शिकायतों में से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम शामली निकिता शर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
,
इसके अलावा तहसील ऊन में अपर जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में एडीएम के समक्ष 39 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 04 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तथा शेष शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर एसडीएम ऊन उद्धव त्रिपाठी सहित तमाम संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
.
News Source: https://royalbulletin.in/in-shamli-dm-listened-to-public-problems/16103