शामली में दर्जनों ग्रामीणों ने राशन डीलर पर लगाया आरोप, डीएम को शिकायती पत्र सौंपा

0
61

शामली। ऊन क्षेत्र के गांव खेडी जुनारदार निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर शिकायत के चलते निरस्त की गई, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान संचालक पर रात्रि में ग्रामीणों पर दबाव बनाकर हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया।

– Advertisement –

सोमवार को ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव खेडी जुनारदार में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान गत 27 जुलाई से निलंबित है। कोटेदार घनश्याम पुत्र अर्जुन् को 15 दिन का स्पष्टीकरण लिखित रूप से मांगा गया है।

आरोप है कि रात के समय घनश्याम का पुत्र संजय व अन्य तीन लोग जबरन गांव वालों से अंगूठा व हस्ताक्षर लगवा रहे है, जिससे गांव में तनाव व्याप्त है। आरोप है कि कुछ दिन पहले भी राशन की दुकान निलंबित हुई थी, लेकिन सांठ-गांठ के चलते बहाल कर दी गई थी। उन्होंने मामले में जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

इस अवसर पर श्रीभगवान, ओमवती, जयभगवान, गोविन्द्र, रवि, बलराम, सूरजबीर, प्रभु, मंगत, रामप्रकाश, राम सिंह, बेगराज, रामवती, सोनू कुमार, राजकिरण आदि मौजूद रहे।

.

News Source: https://royalbulletin.in/in-shamli-dozens-of-villagers-accused-the-ration-dealer/77274

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here