शामली। शहर के कोतवाली क्षेत्र के बहावाड़ी गांव निवासी एक युवती का तेवरा गढ़ी गांव निवासी एक युवक ने अपहरण कर लिया. युवती अपने पास घर में रखे ढाई लाख रुपये की नकदी और दो लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात भी उड़ा ले गयी. पुलिस ने पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बहावाड़ी गांव निवासी एक व्यक्ति ने शामली कोतवाली में तहरीर दी है कि उसकी पुत्री की उम्र 19 वर्ष है। ग्राम तेवरागढ़ी थाना दोघाट निवासी युवक अमरदीप पुत्र हरिकिशन अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। बेटी को लेने में युवक का भाई अजीत, बहन रूबी व पिता हरिकिशन भी शामिल हैं.
आरोप है कि मकान निर्माण कार्य के दौरान ढाई लाख रुपये की नकदी के साथ ही करीब दो लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात भी चोरी कर अपने साथ ले गये. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/in-shamli-the-father-filed-a-case-against-the-young-man-for-seducing-the-village-girl/50877