मोदीनगर-मेरठ के लिए स्पेशल बस सेवा का शुभारंभ, सांसद डॉ महेश शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

0
36

नोएडा। ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मोदी नगर मेरठ सहित अन्य  जगहों के लिए आज गौतमबुद्ध नगर के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत स्पेशल (इग्जेक्युटिव) बस सेवा के प्रथम बैच की बसों को हरी झंडी दिखाकर बोटनिकल गार्डेन से रवाना किया।

सांसद ने बताया कि यह बसे नोएडा से प्रारंभ होकर ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मोदीनगर, मेरठ आदि स्थानों के लिए प्रतिदिन संचालित रहेगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अगले फेस की बसों का शुभारंभ किया जाएगा।

इस  दौरान विधायक सहारनपुर राजीव गुम्बर, राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता,  प्रदेश संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ईश्वर गोयल , अध्यक्ष आईआईए सहारनपुर प्रकाश गोयल, चेयरमैन एमएसएमई स्टार्टअप फोरम उत्तर प्रदेश सचिन गोयल , मनीष गुप्ता, अतुल गुप्ता, संजय बाल आदि  उपस्थित रहे।

.

News Source: https://royalbulletin.in/inauguration-of-special-bus-service-for-modinagar-meerut-mp-dr-mahesh-sharma-flagged-off/25731

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here