
उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे दर्दनाक हादसा हो गया. यहां ताजगंज इलाके के धंधूपुरा में एक मकान की छत गिरी। हादसे के वक्त यहां बर्थडे पार्टी चल रही थी। इसमें 2 लोगों की मौत की खबर है। हादसे के बाद 3 लोगों की मौत की खबर आई थी। हालांकि बाद में एसएसपी ने 2 लोगों की मौत की पुष्टि की है। पड़ोसियों ने बताया कि यह घर 30 साल पुराना है। एक साल पहले इसे सराफा कारोबारी सोनू वर्मा ने खरीदा था। इसमें रिनोवेशन का काम चल रहा है।Also Read:-ग्रेटर नोएडा समाचार: ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में दर्दनाक हादसा, 12वीं मंजिल से गिरा एक साल का मासूम… हुई मौत

सोमवार की रात घर की दूसरी मंजिल पर सोनू के दोस्त अनिकेत चौधरी की बर्थडे पार्टी थी. उसमें 40-50 लोग शामिल हुए थे। कुछ लोग डीजे पर तेज आवाज में डांस कर रहे थे. तभी अचानक दूसरी मंजिल का फर्श गिर गया और सभी लोग पहली मंजिल पर गिर पड़े। जब तक लोग कुछ समझ पाते, पहली मंजिल का फर्श भी गिर गया। तेज आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस तुरंत रेस्क्यू टीम के साथ पहुंची।
बाल-बाल बचा बर्थडे ब्वॉय
बताया जा रहा है कि पार्टी में डीजे जोर-जोर से बज रहा था. आशंका जताई जा रही है कि इससे पुराने मकान की छत गिर गई। हालांकि इस हादसे में बर्थडे ब्वॉय अनिकेत चौधरी बाल-बाल बच गया।
मौके पर मौजूद केहरी सिंह के मुताबिक, उन्होंने मलबे से 2 लोगों के शव निकाले हैं. मरने वालों में उसका पड़ोसी मंजीत भी शामिल है। वहीं, एसएसपी मुनिराज ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिनके नाम मंजीत और अरुण हैं।
वहीं डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं. उसका इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज, उपाध्याय अस्पताल और शांति अस्पताल में चल रहा है। जुबेर, सनी जाटव, अजीत जाटव, दिलीप जाटव, दीपक प्रजापति को उपाध्याय अस्पताल भेजा गया है।