Thursday, June 8, 2023
No menu items!

आयकर विभाग ने यूफ्लेक्स कंपनी के नोएडा समेत 64 ठिकानों पर छापेमारी की

Must Read
The Sabera Desk
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

नोएडा। आयकर विभाग ने यूफ्लेक्स कंपनी के परिसरों पर छापा मारा है। देशभर में कंपनी के 64 ठिकानों और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 20 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. यह सर्च नोएडा यूनिट की है। बताया गया कि कंपनी की ओर से टैक्स चोरी और बेहिसाब लेनदेन की जानकारी मिली है. जिसके बाद पहला सर्वे किया गया। कंपनी के खातों पर काफी समय से नजर रखी जा रही थी। जिसके बाद अब तलाश की जा रही है। कंपनी पैकेजिंग और कंटेनर के कारोबार में लगी हुई है।

सूत्रों के मुताबिक देशभर में यूफ्लेक्स ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। नोएडा के सेक्टर-4 स्थित यूफ्लेक्स के ऑफिस पर सुबह करीब 5 बजे छापा पड़ा। इस बीच पांच टीमें यहां सर्चिंग कर रही हैं। लेखा अनुभाग के लोगों को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। उनके मोबाइल और लैपटॉप से ​​जानकारी और खाते के लेन-देन की जानकारी निकाली जा रही है। बताया गया कि लेन-देन में बड़ी गड़बड़ी हुई है।

Uflex Group के देश भर में 64 स्थानों पर सुबह 5 बजे एक साथ तलाशी ली गई। जिसमें दिल्ली, गुजरात, एमपी, तमिलनाडु समेत अन्य लोकेशंस हैं। नोएडा में 20 जगहों पर तलाशी की जा रही है।

UFLEX Limited एक कंटेनर और पैकेजिंग कंपनी है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी की कुल वैल्यूएशन (मार्केट वैल्यू) 3,509 करोड़ रुपए है। कंपनी की स्थापना वर्ष 1988 में हुई थी। कंपनी द्वारा प्रदान की गई रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष की कुल आय रु.4,152.359 करोड़ थी और कुल बिक्री रु.4,069.711 करोड़ थी। कंपनी का शुद्ध लाभ 143.266 करोड़ रुपये रहा।

.

News Source: https://royalbulletin.in/income-tax-department-raids-64-locations-including-noida-of-uflex-company/11261

- Advertisement -आयकर विभाग ने यूफ्लेक्स कंपनी के नोएडा समेत 64 ठिकानों पर छापेमारी की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -आयकर विभाग ने यूफ्लेक्स कंपनी के नोएडा समेत 64 ठिकानों पर छापेमारी की
Latest News

इसलिए मंदिर के प्रवेश द्वार पर घंटी लगाई जाती है।

कहा जाता है कि पूजा करते समय घंटी जरूर बजानी चाहिए। मान्यता है कि इससे देवता जाग जाते...

शामली के आदमपुर गांव में होगा बदमाश संजीव जीवा का अंतिम संस्कार, कोर्ट परिसर में हुई थी बदमाश संजीव जीवा की हत्या

शामली। लखनऊ कोर्ट परिसर में बदमाश संजीव जीवा की हत्या के मामले में बदमाश संजीव जीवा का शव शामली पहुंचेगा. शामली के...

नैनीताल : शादी की सालगिरह मनाने पहुंचे थे दंपती, अचानक पति की मौत हो गई

Nainital News: नैनीताल में इन दिनों पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। नैनीताल स्रोत . This news was generated and auto-published on The...

मुंबई में श्रद्धा वाकर जैसा मर्डर केस: 56 साल के लिव-इन पार्टनर ने की महिला की हत्या, शव के टुकड़े-टुकड़े कर कुकर में उबाला

ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के मीरा रोड कस्बे में एक किराए के मकान में कथित तौर पर उसके लिव-इन पार्टनर ने एक 32 वर्षीय महिला...

Latest Breaking News