गाजीपुर। अगर कोई बिना कुछ किए अचानक से अरबपति बन जाए तो लोगों का क्या होगा ये जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ऐसा ही एक मामला सेवराई तहसील के गहमर गांव के एक सब्जी व्यवसायी के साथ हुआ. सब्जी कारोबारी जहां रातों-रात अरबपति बन गया वहीं उसकी रातों की नींद और दिन का चैन छिन गया।
जानकारी के अनुसार, मामला कुछ इस प्रकार है कि गहमर गांव के सब्जी व्यवसायी विनोद रस्तोगी को उस समय होश आ गया, जब उन्हें आयकर विभाग से टैक्स न चुकाने का नोटिस मिला. पीड़ित जब विभाग पहुंचा तो उसके पांव तले की जमीन खिसक गई। जब अधिकारियों ने बताया कि उनके खाते में 1-2 नहीं बल्कि एक सौ बहत्तर करोड़ इक्यासी लाख उनहत्तर हजार 153 रुपये हैं. सब्जी व्यवसायी अब यह कहकर थाने का चक्कर लगा रहा है कि यह पैसा उसका नहीं है।
बताया जा रहा है कि सेवरई तहसील के गहमर गांव के मगर राय पट्टी निवासी विनोद रस्तोगी शुक्रवार को गहमर थाने पहुंचे. उन्होंने बताया कि किसी ने खाता खुलवाने के लिए उनके आधार और पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल किया है और उस खाते में चेक के जरिये बड़ी रकम जमा करायी गयी है. मुझे इस बारे में तब पता चला जब मुझे आयकर विभाग से एक नोटिस मिला जिसमें मुझे टैक्स चुकाने के लिए कहा गया था। पीड़ित विनोद रस्तोगी का कहना है कि न तो मेरा यह खाता है और न ही खाते में पड़े पैसे मेरे हैं। गहमर थाने से उसे जिला मुख्यालय साइबर सेल में जाने को कहा गया। जिसके बाद विनोद रस्तोगी गाजीपुर पुलिस कार्यालय और साइबर सेल पहुंचे। जहां लोग उसे इधर-उधर दौड़ाते हैं। जिसके बाद थक हारकर वह वहां अपने गांव चला गया. विनोद फिलहाल पटना के किसी नजर संस्थान में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत हैं।
.
News Source: https://meerutreport.com/172-crore-81-lakh-rupees-deposited-in-vegetable-sellers-account-income-tax-department-sent-notice/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=172-crore-81-lakh-rupees-deposited-in-vegetable-sellers-account-income-tax-department-sent-notice