Thursday, March 23, 2023
No menu items!

भारत को अगले पांच वर्षों में 100 प्रतिशत दोपहिया और तिपहिया वाहनों का विद्युतीकरण करने का लक्ष्य रखना चाहिए – अमिताभ कांत

Must Read
The Sabera Desk
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

नयी दिल्ली । भारत के G20 शेरपा अमिताभ कांत ने अगले पांच वर्षों में 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल वायु प्रदूषण कम होगा, बल्कि यह भी सुनिश्चित होगा कि हम इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों के निर्माण में वैश्विक चैंपियन बनें।

उन्होंने यह बात काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर (CEEW) द्वारा आयोजित ‘नेशनल डायलॉग ऑन इमर्जिंग ट्रेंड्स इन ई-मोबिलिटी’ को संबोधित करते हुए कही। अमिताभ कांत ने यह भी कहा, “ई-मोबिलिटी ट्रांजिशन को प्रोत्साहित करने के लिए फंडिंग बहुत महत्वपूर्ण है। पर्याप्त निजी-पूंजी प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए पहली हानि गारंटी, ऋण का विस्तार और मिश्रित वित्तपोषण जैसे तंत्र लाने की आवश्यकता है।

हमें बैटरी की अदला-बदली और स्थानीय निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए 50 लाख (पांच मिलियन) फास्ट चार्जर लगाने और प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) पर जोर देने का भी लक्ष्य रखना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने सीईईडब्ल्यू के सेंटर फॉर एनर्जी फाइनेंस (सीईईडब्ल्यू-सीईएफ) द्वारा अध्ययन ‘ग्रीनिंग इंडियाज ऑटोमोटिव सेक्टर’ का विमोचन भी किया। ब्लूमबर्ग परोपकार समर्थित इस रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की बिक्री पूरे पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में अधिक रही।

सितंबर 2022 में ईवीएस की कुल ऑटो बिक्री में 6 प्रतिशत की हिस्सेदारी होने की उम्मीद है, जो जनवरी 2021 से सिर्फ एक प्रतिशत अधिक है। ज्ञात रहे कि कोविड महामारी के बाद, ईवीएस ने बिक्री में तेज वृद्धि और बाजार विस्तार में अभूतपूर्व वृद्धि देखी है। CEEW-CEF के अध्ययन में पाया गया कि जिन राज्यों में उपभोक्ता प्रोत्साहन नीतियां हैं, वहां बिना प्रोत्साहन वाले राज्यों की तुलना में दोगुनी बाजार वृद्धि दर्ज की गई है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/india-aims-to-electrify-100-percent-two-wheelers-and-three-wheelers-in-the-next-five-years-amitabh-kant/17143

- Advertisement -भारत को अगले पांच वर्षों में 100 प्रतिशत दोपहिया और तिपहिया वाहनों का विद्युतीकरण करने का लक्ष्य रखना चाहिए - अमिताभ कांत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -भारत को अगले पांच वर्षों में 100 प्रतिशत दोपहिया और तिपहिया वाहनों का विद्युतीकरण करने का लक्ष्य रखना चाहिए - अमिताभ कांत
Latest News

विपरीत हालात में और विरोध के सामने बिना डिगे कार्य करने की अपनी खूबी को न गंवाए पत्रकार: प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड

  सहारनपुर। देश के सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने लोकतंत्र और स्वतंत्र पत्रकारिता के पक्ष में प्रमाणिक और सुस्पष्ट एवं दृढ़ विचार व्यक्त...

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने लूट करने वाले चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने लूट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया...
- Advertisement -भारत को अगले पांच वर्षों में 100 प्रतिशत दोपहिया और तिपहिया वाहनों का विद्युतीकरण करने का लक्ष्य रखना चाहिए - अमिताभ कांत

More Articles Like This

- Advertisement -भारत को अगले पांच वर्षों में 100 प्रतिशत दोपहिया और तिपहिया वाहनों का विद्युतीकरण करने का लक्ष्य रखना चाहिए - अमिताभ कांत