मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा होली मिलन परिवार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली व हरिद्वार के कलाकारों ने गीत, संगीत व नृत्य से सभी सदस्य परिवारों का मनोरंजन किया.
कार्यक्रम का उद्घाटन आईआईए के अध्यक्ष विपुल भटनागर, सचिव मनीष भाटिया, कुश पुरी, अनुज स्वरूप बंसल, पवन गोयल, सुशील अग्रवाल, सुधीर गोयल, अरविंद मित्तल, रवींद्र कुमार सिंघल आदि ने दीप जलाकर किया.
आईआईए के अध्यक्ष विपुल भटनागर ने सभी परिवारों को होली की शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन के आह्वान पर आईआईए सदस्यों द्वारा गोद लिये गये ग्राम हरसोली एवं तवली के पांच आंगनबाड़ी केन्द्रों को पंकज अग्रवाल, नीरज केडिया, कुश पुरी, रविन्द्र सिंघल एवं दिनेश गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
समयपालन पुरस्कार खतौली कोल्ड स्टोरेज के अतुल अग्रवाल सीए सुधीर चंद्र गोयल को दिया गया जिन्होंने तनिष्क शोरूम के मालिक अभिषेक तायल से चांदी के सिक्के प्राप्त किए। चैप्टर के अध्यक्ष विपुल भटनागर, सीमा भटनागर और सचिव मनीष भाटिया, रमा भाटिया ने होली गीतों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम समन्वयक सेवेंथ डेकोर के सुशील अग्रवाल ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन आईआईए सचिव मनीष भाटिया ने किया।
कार्यक्रम में अमित गर्ग, नवीन अग्रवाल, शिशिर संगल, जगमोहन गोयल, कपिल मित्तल, अमित जैन, संजीव मित्तल, सुधीर गोयल, पवन कुमार, पंकज जैन, उमेश गोयल, आकाश बंसल, अश्विनी मित्तल, शमित अग्रवाल, दीपक सिंघल, संदीप जैन , पंकज मोहन गर्ग, मनोज अरोड़ा, शरद जैन, संजीव मित्तल, संजय बंसल सीए, श्याम लाल तनेजा, अतुल गुप्ता, संजय जैन, विनय गुप्ता, प्रवीण गोयल, देवराज पंवार, अनुज सिंघल, अंकित मित्तल सीए, नवनीत गोयल एडवोकेट, संजय जैन सीए, अशोक शाह, राज शाह, हिमांशु, सुधांशु, नईम, चांद, असद फारूकी, अभिनव सुशील आदि कई उद्यमी मौजूद थे।
.
News Source: https://royalbulletin.in/indian-industries-association-celebrated-holi-milan-in-muzaffarnagar/15967