घायल पक्षियों को उपचार के बाद आजाद कियाहापुड, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com):जैन पक्षी औषधालय पर उपचार के बाद स्वस्थ हुए पांच पक्षियों को उपचार के बाद खुले आसमान में विचरण हेतुआजाद किया गया। कोठी गेट पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पैक्टर शुभम चौधरी, केशव त्यागी, अवनीश पाल, तुषार शर्मा ने पक्षी औषधालय पहुंच कर पक्षियों को आकाश मे उड़ने के लिए आजाद किया।अंकित जैन, शुभम जैन, तुषार जैन आदि उपस्थित रहे। जैन पक्षी औषधालय पर घायल पक्षियों का निशुल्क उपचार किया जाता है, स्वस्थ होने पर उन्हेः आकाश में उडा दिया जाता है।
VIMTA LAB: 550 रु में कराएं 45 टेस्ट: 9897298411
Previous articleVIDEO: सड़क धंसने से पाइपलाइन फटी
.
News Source: https://ehapurnews.com/injured-birds-were-released-after-treatment/