मृतक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा थाने के सकरौली क्षेत्र के पेदापुर गांव निवासी नीरज कुमार (27) ने पत्नी को अगवा करने की धमकी से आहत होकर सोमवार की शाम करीब छह बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की पत्नी निर्मला देवी गांव में चल रही भागवत कथा सुनकर लौटी तो उसका पति कमरे में फंदे पर लटका मिला। इसके बाद हड़कंप मच गया। किसी तरह शव को नीचे उतारा गया तो उसके हाथ में एक सुसाइड नोट मिला।
यह सुसाइड नोट लिखा है
नीरज ने सुसाइड नोट में मौत से पहले काफी दर्द लिखा है। बताया जाता है कि गांव का ही भरत का छोटा भाई भरत उसे परेशान करता रहा है। कोटेदार (व्यापारी) के पुत्र जगदीश ने अपनी पत्नी के साथ दुराचार किया था। इसी को लेकर सुबह मेरे साथ मारपीट की गई। कल रात भरत और उसके भाई ने भी मुझे थप्पड़ मारा और कहा कि वे तुम्हारी पत्नी को ले जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- फिरोजाबाद : युवक ने फांसी लगाने से पहले दोस्त को किया फोन, अब नहीं जीना चाहता…; कमरे में मिली लाश
वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया
सुसाइड नोट में कहा कि मैंने अपनी पूरी बात यूट्यूब पर डाल दी है ताकि मेरी चिट्ठी योगी जी तक पहुंचे। इसमें साफ लिखा है कि मैं जीना चाहता था लेकिन इन लोगों ने मुझे बहुत परेशान किया है. मुझे मौत के सिवा कोई रास्ता नजर नहीं आता। इससे पहले यह भी लिखा गया है कि तीनों को सोमवार सुबह गोली मारने की धमकी भी दी गई। सुसाइड नोट में 500 रुपये का कर्ज नहीं चुकाने को लेकर प्रताड़ित करने की बात कही गई है, जबकि परिजन 10 से 15 हजार रुपये का कर्ज होने की बात कह रहे हैं.
पुलिस जांच कर रही है
सीओ जलेसर राघवेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala