मुजफ्फरनगर। कॉलेज में होली की छुट्टी होने के कारण 4 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जो 8 मार्च को होना था। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। संगीत विभाग की शिवानी गुप्ता व छात्राओं खुशी कश्यप, आकांक्षा, शिवानी व प्रतिष्ठा ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कृषि विज्ञान केंद्र बघरा से डॉ. सरिता आर्य, अपर जिला न्यायाधीश अनिल कुमार, पीआईवी से धनीराम व गौरव मलिक व कुओ सृष्टि मुख्य अतिथि थे.
सभी अतिथियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। डॉ. सरिता आर्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें समाज के प्रति कर्तव्य के साथ-साथ स्वयं का सम्मान करना चाहिए और समाज में मान-प्रतिष्ठा पाने के लिए हमें अपने चरित्र को सही रखना चाहिए, गलत को पहचानना चाहिए, माता-पिता और शिक्षकों को। सम्मान किया जाना चाहिए।
अनिल कुमार ने कहा कि महिलाओं के बिना हमारे देश का भविष्य संभव नहीं है, समाज में समानता लाने के लिए महिलाओं को अपनी सोच बदलनी होगी और समझना होगा कि हम हर समस्या का समाधान करने में सक्षम हैं. मां की भूमिका को बताते हुए जहां हमारे जीवन में मां का स्थान सर्वोपरि होना चाहिए, वह हमारी पहली दोस्त और पहली शिक्षिका होनी चाहिए, आयशा निगम, शिवानी, निशांत, लाईबा, करिश्मा और सोफिया ने महिला दिवस पर भाषण और कविताएं प्रस्तुत कीं। महाविद्यालय प्रवक्ता संजीवनी जी ने नारी से संबंधित कविता प्रस्तुत की तथा प्रशांत जी ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संगीता चौधरी ने सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं के योगदान और उपलब्धियों पर ध्यान देने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्र हैं.
.
News Source: https://royalbulletin.in/international-womens-day-celebrated-at-tarachand-vedic-putri-degree-college-in-muzaffarnagar/16022