नयी दिल्ली। रिश्वत लेने वाले आईपीएस अधिकारी के खिलाफ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएस अधिकारी के रिसॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया।
उदयपुर में दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार एसओजी की निलंबित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दिव्या मित्तल के आलीशान रिजॉर्ट पर शुक्रवार को बुलडोजर चला दिया गया. मित्तल के खिलाफ एक फार्म हाउस के लिए अधिग्रहित भूमि के व्यावसायिक उपयोग के लिए कार्रवाई शुरू की गई थी।
दिव्या मित्तल ने शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर चिकलवास गांव में एक फार्म हाउस के लिए कथित तौर पर अर्बन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (यूआईटी) से जमीन की मंजूरी ली थी, लेकिन इसके बजाय एक रिसॉर्ट बना लिया था।
यूआईटी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए बुधवार शाम 24 घंटे के अंदर कार्रवाई का नोटिस जारी किया। कोई जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई करने के लिए यूआईटी की टीम गुरुवार शाम मौके पर पहुंची।
इससे पहले वहां ठहरे पर्यटकों को दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया गया था। रिसॉर्ट को बुलडोजर से गिराने का काम शुक्रवार सुबह शुरू हुआ था और खबर लिखे जाने तक यह चल रहा था.
सूत्रों ने बताया कि मित्तल ने बिना लैंड यूज (डायवर्जन) बदले फार्म हाउस को आलीशान रिसॉर्ट में तब्दील कर दिया था।
आईपीएस अधिकारी दिव्या मित्तल को दो करोड़ रुपये रिश्वत लेने के आरोप में पहले ही निलंबित किया जा चुका है. जिसके बाद शुक्रवार को सरकार द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई के तहत रिश्वतखोर आईपीएस अधिकारी के लग्जरी रिजॉर्ट को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया है.
बता दें कि आईपीएस अधिकारी दिव्या मित्तल को एसीबी ने दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था.
निलंबित आईपीएस अधिकारी के खिलाफ उदयपुर यूआईटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को उदयपुर से 20 किलोमीटर दूर उनके नेचर हिल्स पैलेस रिसॉर्ट में नहाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
रिसोर्ट को सूचना मिलने के बाद गुरुवार की देर शाम से ही निकासी शुरू कर दी गई थी। रिजॉर्ट के अवैध निर्माण को लेकर यूआईटी ने एक मार्च को एएसपी को नोटिस जारी किया था। वर्तमान में यूआईटी का बुलडोजर लगातार अवैध अतिक्रमण को तोड़ने में लगा हुआ है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/ips-officer-was-arrested-for-taking-a-bribe-of-two-crores-the-government-fired-a-bulldozer-at-his-resort/15591