क्या यह है योगी का नया यूपी… पास में हुआ एक्सीडेंट पर दरोगा जी नशे में धुत, गुसाए लोगो ने खूब हड़काया

0
97

बरेली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा है। जो योगी सरकार के प्रदेश में उच्चतम सुरक्षा के दावे पर कई सवाल खड़े करता है। यह वीडियो कथित तौर पर बरेली का है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कैसे एक दरोगा नशे में धुत गाड़ी का शीशा चढ़ा कर बैठा है। तभी कुछ लोग उससे आकर सवाल करते हैं कि पास में ही एक ज़ोरदार एक्सीडेंट हुआ है जिसमें 2 लोगों ने अपनी जान गंवा दी लेकिन दरोगा जी को कोई होश ही नहीं है। गुसाए लोग उन्हें खूब हड़काते हैं और सवाल करते हैं कि वो अपनी ड्यूटी क्यों नहीं कर रहे।यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कथित तौर पर सामने आया है कि यह वीडियो यूपी के बरेली का है। इस वीडियो के सामने आने से निश्चित रूप से योगी सरकार के सुरक्षा के बड़े-बड़े दावों पर सवाल खड़ा होता है। अब यह देखना है कि इन दरोगा पर क्या एक्शन लिया जाता है। आप भी देखें यह वीडियो…

.

News Source: https://royalbulletin.in/is-this-yogis-new-up-accident-happened-in-the-pass-but-the-policeman-got-drunk/22724

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here