कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कई परिवारों को कभी न मिटने वाले जख्म दे रहा है। रोजाना शहर में एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले मिल रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे लोगों के इलाज में कार्यरत अस्पतालों में व्यवस्था बेपटरी हो चली है।यहां तक हल्के लक्षण वाले मरीजों तक को भर्ती होने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से लोग हलकान हैं। वहीं इस बदइंतजामी से हल्के लक्षण मरीजों वालों को उचित देखरेख न मिलने पर उनकी तबियत बिगड़ रही है। ऐसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा के स्वयंसेवकों ने 50 बेड का आइसोलेशन केंद्र शुरूकर एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है।
यह आइसोलेशन केंद्र शताब्दीनगर सेक्टर चार स्थित आरएसएस के कार्यालय माधवकुंज के परिसर में स्थित है। इस मुहिम का बीड़ा संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती व जनसेवा न्यास ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उठा रखा है। न्यास द्वारा आइसोलेशन केंद्र के प्रभारी का भूमिका कन्हैया लाल द्वारा निभाई जा रही है।
हल्के लक्षण वाले मरीजों को मिलेगी सहायता, मेरठ में संघ आइसोलेशन केंद्र की सुविधा पाने के लिए यहां करें संपर्क
Must Read