जम्मू-कश्मीर : अवंतीपोरा में जैश से जुड़े 3 आतंकी ढेर किए, सर्च अभियान जारी

0
492

जम्मू-कश्मीर : अवंतीपोरा में जैश से जुड़े 3 आतंकी ढेर किए, सर्च अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर में तीन दिन से अलग-अलग जिलों में मुठभेड़ जारी है। जिसमें अभी तक कुछ 6 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया करने का काम जारी है। पिछले दो दिनों में तीन आतंकी ढेर कर दिए गए है। वहीं, शनिवार सुबह अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने तीन और आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना का कहना है कि अभी और आतंकी छिपे हो सकते हैं सर्च ऑपरेशन जारी है।अधिकारियों की माने तो अवंतीपोरा के नागबेरन त्राल के वन क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी पर सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची। इस बीच सेना ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने का अनाउंसमेंट किया। परंतु आतंकियों ने अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी। सेना की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक इस एनकांउटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना दोनों मिलकर अभियान को अंजाम दे रहीं है। Read Also : सूबेदार रामसिंह ने एक आतंकवादी को ढेर किया, दूसरे को तलाश रहे थे उसने अंधाधुंध फायरिंग कर दी; तीन गोलियां लगीं

devanant hospital

शुक्रवार रात की थी शिक्षा विभाग के कर्मचारी की हत्या

जानकारी हो कि शुक्रवार रात दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी के घर में घुसकर हत्या कर दी थी। घटना त्राल इलाके की है, आतंकियों ने लुरगाम में 35 वर्षीय जावेद अहमद के घर रात करीब 9:30 बजे गोली मार दी और भाग निकले थे। इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। दोनों आतंकवादी पर आरोप था कि वह नागरिकों की हत्याओं में शामिल दस्ते का हिस्सा था। वहीं, बृहस्पतिवार को राजौरी में एक आतंकी ढेर किया था। वहीं, 16 राष्ट्रीय रायफल के सूबेदार राम सिंह भंडारी शहीद हो गए थे। वह उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे। 

dr vinit new

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here