Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव टियाला में बिना एस्टीमेट एबीसी लाइन बनवाने के मामले में जेई की भूमिका की जांच हुई। एसडीओ की प्राथमिक जांच में जेई दोषी पाया गया है। अधिशासी अभियंता मनोज कुमार का कहना है कि बिना एस्टीमेट लाइन बनाने का मामला सामने आया है जिसमें एसडीओ रिपोर्ट में जेई दोषी पाया गया है। फिलहाल तकनीकी टीम भी प्रकरण की जांच कर रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि मामला गांव टियाला का है जहां सड़क के ऊपर से गुजर रही एबीसी वायर डालकर एक लाइन बनाई गई है जो एसडीओ द्वितीय की जांच में अवैध पाई गई। एसडीओ राजीव ने बताया कि टियाला गांव में लाइन बनाने के मामले में अवर अभियंता दोषी पाया गया है। तकनीकी टीम गठित कर दी गई है जो जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
Previous articleटैक्स वकीलों ने धूमधाम से मनाया होली पर्वNext articleVIDEO: हापुड़ स्वर्णकार संघ ने मनाई होली
.
News Source: https://ehapurnews.com/je-guilty-in-sdos-preliminary-investigation/