JEE Main Exams 2020 ज्वाइंट एंटे्रंस एग्जाम (जेईई मेन) 2020 की परीक्षा एक सितंबर से छह सितंबर तक ऑनलाइन होगी। दो पालियों में हर दिन कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। इसके लिए मेरठ में भी सेंटर बनाए गए हैं।
जेईई मेन की परीक्षा साल में दो बार होती है। यह परीक्षा बीटेक, बीई, बीआर्क आदि कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। जनवरी में इसकी परीक्षा हुई थी। दूसरी परीक्षा कोविड की वजह से टल गई थी।
मेरठ में जेईई मेन में करीब 10 हजार अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। जिन अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है। वे एनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई एडवांस के लिए 11 से 16 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। 27 सितंबर को जेईई एडवांस की परीक्षा होगी।