JEE Main Result 2020: जेईई मेन के नतीजे आज होंगे जारी

0
336

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन के नतीजे, आज यानी 11 सितंबर 2020 को जारी किए जाएंगे। जेईई मेन परीक्षा 1 से 6 सितंबर, 2020 तक ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। जिसके बाद, उम्मीदवार कट ऑफ जारी होने का इंतजार कर हैं। परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। बता दें कि जेईई मेन में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड के लिए 12 सितंबर, 2020 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर, 2020 को किया जाना है|

गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने पूर्व में ही जानकारी दी थी कि जेईई मेन 2020 परीक्षा का परिणाम जल्द जारी किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने जेईई मेन परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को धन्यवाद भी दिया था। उन्होंने इस बारे में ट्विटर पर लिखा था कि सरकार पर विश्वास जताने और जेईई मेन परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी छात्रों और अभिभावकों को मेरा हार्दिक धन्यवाद। उन्होंने लिखा था कि परीक्षा के रिजल्ट की तैयारी शुरू हो चुकी है और जल्द ही परिणाम जारी किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here