मोदी गैर-बीजेपी राज्य सरकारों को गिराने के लिए सीबीआई-ईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं: केजरीवाल

Must Read

GL Bajaj Earns Acclaim from Bill Gates for Promoting Entrepreneurship among its Students

GL Bajaj Institute of Technology and Management (GL Bajaj), a renowned educational institution in North India, has garnered praise...

लोकसभा 2024 चुनाव अभियान शुरू – गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम को कैराना लोकसभा और मुजफ्फरनगर लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया

शामली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा 2024 के लिए अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया है। शामली...

पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र को लौटाई जेड प्लस सुरक्षा, कहा- पंजाब पुलिस पूरी तरह सक्षम

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जेड प्लस सुरक्षा लेने से इनकार करते हुए केंद्र सरकार को...
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गैर-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य सरकारों को गिराने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल कर रहे हैं।

केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘वर्तमान में प्रधानमंत्री की कार्यशैली ऐसी हो गई है कि देश के किसी भी राज्य में अगर भाजपा के अलावा किसी अन्य दल की सरकार है तो वह उस सरकार को नहीं चलने देंगे। यह बहुत खतरनाक है। चुनाव में हम आपस में लड़ते हैं, लेकिन चुनाव के बाद जब किसी राज्य में सरकार बन जाती है तो प्रधानमंत्री का यह दायित्व बनता है कि वह उस सरकार को पूरा समर्थन दें, उसके साथ खड़े हों और अच्छे काम करने में सरकार की मदद करें। है।

इसके विपरीत हमारे देश के प्रधानमंत्री ने ठान लिया है कि अगर वे बीजेपी को वोट नहीं देते हैं और किसी दूसरे दल की सरकार बनाते हैं तो किसी भी हालत में उस सरकार को चलने नहीं देंगे. प्रधानमंत्री एक काम यह करते हैं कि यदि भाजपा के अलावा किसी और की सरकार बनती है तो वह ईडी-सीबीआई को उसके सभी नेताओं पर छोड़ देते हैं। वे उन्हें गिरफ्तार करते हैं, उन्हें विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित करते हैं, उन्हें परेशान करते हैं और उनकी पार्टी को तोड़कर सरकार को गिरा देते हैं।”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ईडी-सीबीआई को छोड़कर नेताओं को डराते हैं और अगर वे नेता भाजपा में शामिल हो जाते हैं, तो उनके सभी मामले बंद हो जाते हैं। हेमंत विश्व शर्मा पर पहले सीबीआई और ईडी के कई मामले दर्ज थे। वह शारदा कांड में उलझे हुए थे और भाजपा में शामिल होते ही उनके सारे मामले खत्म हो गए। हेमंत विश्व शर्मा पहले या तो निर्दोष थे, या वे दोषी थे, लेकिन जब वे भाजपा में शामिल हुए, तो उनके सभी मामले समाप्त हो गए।

शुभेंदु अधिकारी, मुकुल रॉय और नारायण राणे का भी यही हाल है। उद्धव ठाकरे की पार्टी से कई विधायक टूटे। बताया जाता है कि इनमें से कई विधायक सीबीआई और ईडी के मामलों का सामना कर रहे थे। उन विधायकों के बीजेपी में शामिल होते ही उनके सारे मामले ठंडे बस्ते में डाल दिए गए. इसलिए सीबीआई-ईडी का इस्तेमाल भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं, बल्कि चुनी हुई सरकारों को गिराने और विपक्षी दलों को तोड़ने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने दिल्ली के अंदर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया। शुरुआत में उन्होंने कई लोगों को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के पास भेजा और उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया.

उन्होंने कहा, ‘ईडी-सीबीआई के अलावा गवर्नर का इस्तेमाल किया जा रहा है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात करने के बाद पता चला कि विधानसभा से 20 से ज्यादा विधेयक पारित हो चुके हैं, लेकिन राज्यपाल उन पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं. इसी तरह तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कल सुप्रीम कोर्ट में केस किया है कि राज्यपाल अपने कई विधेयकों को लेकर बैठे हैं और उन पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल ने पूरे देश में ‘इंसाफ के सिपाही’ के नाम से एक मुहिम शुरू की है. इस अभियान के जरिए वह देश के अलग-अलग हिस्सों के अलग-अलग वर्ग के लोगों को जोड़ना चाहते हैं.

देश भर के वकीलों और आम जनता से अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘यह सिब्बल की बहुत अच्छी पहल है, इसमें शामिल हों। देश के अंदर जहां भी किसी के साथ किसी तरह का अन्याय हो रहा हो, उसमें न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करें।

.

News Source: https://royalbulletin.in/kejriwal-using-cbi-ed-by-modi-to-topple-non-bjp-ruled-state-governments/16560

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -
Latest News

GL Bajaj Earns Acclaim from Bill Gates for Promoting Entrepreneurship among its Students

GL Bajaj Institute of Technology and Management (GL Bajaj), a renowned educational institution in North India, has garnered praise...

लोकसभा 2024 चुनाव अभियान शुरू – गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम को कैराना लोकसभा और मुजफ्फरनगर लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया

शामली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा 2024 के लिए अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया है। शामली जिले में पहुंचे गुजरात के...

पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र को लौटाई जेड प्लस सुरक्षा, कहा- पंजाब पुलिस पूरी तरह सक्षम

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जेड प्लस सुरक्षा लेने से इनकार करते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। भगवंत...

हल्द्वानी- (बड़ी खबर) कल हल्द्वानी आएंगे सीएम धामी, कार्यक्रम जारी

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, देहरादून (उत्तराखंड) में सूचीबद्ध समाचार पोर्टल- खबर पहाड़ उत्तराखंड की सांस्कृतिक, साहित्यिक, लोक कला के साथ-साथ कविता और कहानी संग्रह...

कोर्ट में डेट पर आए युवक की हत्या कर मक्के के खेत में फेंका शव, हत्यारों ने फोड़ ली एक आंख, चार पर केस...

वर्ष 2010 में नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फार्म निवासी नफीस पुत्र हनीफ व उसके भाइयों के खिलाफ अपने पड़ोसी...

Latest Breaking News

Exit mobile version