खतौली। मुठभेड़ में लकवा मार चुके शातिर टॉप पांच हिस्ट्रीशीटर बदमाश के पास से कोतवाली पुलिस ने पिस्टल कारतूस व चोरी की एक बाइक बरामद की है.
जानकारी देते हुए सीओ डॉ. रविशंकर व कोतवाल संजीव कुमार ने बताया कि शनिवार व रविवार की दरम्यानी रात वाहन चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा किए जाने पर बाइक सवार संदिग्ध युवकों ने मौके से भागने का प्रयास किया.
पीछा करने पर बदमाश बाइक को गांव रायपुर नगली रोड के पास सड़क पर छोड़कर पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करते हुए एक खेत में घुस गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को मुठभेड़ में लंगड़ा कर दबोचा। जबकि एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को सीएचसी खतौली पहुंचाया।
कोतवाल संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शहाबुद्दीन उर्फ शाबू पुत्र बशीर निवासी मोहल्ला पट्टी थाना दौराला जिला मेरठ शातिर किस्म का अपराधी है. जिसके खिलाफ जनपद मेरठ के थाना दौराला व थाना मेडिकल में जानलेवा हमले, चोरी, आर्म्स एक्ट, डकैती, गैंगस्टर, वाहन चोरी के करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया है।
इसके अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत आरोपी बिलाल पुत्र अकरम निवासी मोहल्ला इस्लामनगर को चाकू सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
.
News Source: https://royalbulletin.in/khatauli-police-recovered-lame-weapon-from-the-vicious-top-5-history-sheeter-in-an-encounter/16541