बदमाश से चाकू व बाइक बरामदहापुड़,सीमन (ehapurnews.com):पुलिस द्वारा जनपद हापुड में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक वाहन चोर को निकाली नहर पुलिस से गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल व अवैध चाकू बरामद किया है।आरोपी पैठ का चबूतरा धौलाना का शाहिद है जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है।
हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093
Previous articleनशे के सौदागर से गांजा बरामदNext article48 लाख की लागत से तीन गांवों में बनेंगे सामुदायिक भवन
.
News Source: https://ehapurnews.com/knife-and-bike-recovered-from-the-crook/