जानेः अग्रवाल महासभा हापुड़ के चुनाव में किसे कितने वोट मिले जाने

0
49

जानेः अग्रवाल महासभा हापुड़ के चुनाव में किसे कितने वोट मिले जाने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा हापुड़ के लिए सम्पन्न हुए चुनाव में किस पद पर किस प्रत्याशी को कितने मत मिले जानें।
प्रधान पद पर ललित अग्रवाल (विजयी) 1928 मत, संजय गर्ग को 1370 मत, विजेद्र कुमार गर्ग लोहे वाले को 426 मत, विजेंद्र कुमार पिल्लू को 50 मत मिले। उपप्रधान पद पर भारत भूषण गोयल (विजयी) को 2242 मत, जबकि संजय अग्रवाल को 1517 मत मिले। मंत्री पद पर सुधीर गुप्ता (विजयी) को 2087 मत, जबकि अंकुर कंसल को 1694 मत मिले। उपमंत्री पद पर हिमांशु गोयल को (विजयी) को 2175 मत, जबकि डा.अनिल कुमार जैन को 1556 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर विमेश कुमार गोयल (विजयी) को 1911 मत, जबकि अनुज गोयल को 1832 मत मिले। उपकोषाध्यक्ष पद नवीन गर्ग (विजयी) को 2292 मत, जबकि हिमांशु जैन को 1424 मत मिले। आडिटर पद पर एडवोकेट विवेक कुमार गर्ग को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010

Previous articleरोजाना बैरंग लौट रही है आबकारी की छापामार टीम

.

News Source: https://ehapurnews.com/know-who-will-get-how-many-votes-in-the-election-of-agarwal-mahasabha-hapur/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here