अग्रवाल महासभा के प्रधान पद पर ललित छावनी वाले विजयी घोषित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा हापुड़ के प्रधान पद पर व्यापारी नेता व खाद्य तेल व्यवसायी ललित अग्रवाल छावनी वाले को निर्वाचित घोषित किया गया। उन्होंने अपने प्रतिद्धंदी संजय गर्ग को 558 मतों से पराजित किया। विजेंद्र गर्ग लोहे वाले तीसरे स्थान पर रहे। जबकि पिल्लू चौथे स्थान पर रहे। इस चुनाव में 3897 मतदाताओं ने अपने-अपने मत का प्रयोग किया।
अग्रवाल महासभा हापुड़ के लिए हुए मतदान के मतों की गिनती सोमवार की सुबह 8 बजे एसएसवी कालेज हापुड़ परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरु हुई और पुलिस बल भी तैनात रहा। पहले सभी बैलट को अलग-अलग किया और फिर मतगणना शुरु हुई।
GPS, कैमरे लगवाने के लिए कोल करें: 8979003261, 8126293996 पर
Previous articleचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के प्रवेश पत्र डाउन लोड करें
.
News Source: https://ehapurnews.com/lalit-chhawni-declared-victorious-on-the-post-of-head-of-agarwal-mahasabha/