अवैध धंधों की कमाई से जमीनें व भवन खरीदे गए
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): काले कारोबार के कालाधन जुटाने वालों ने अरबों रुपए की जमीनें व भवन खरीदें है और सरकार को अंगूठा दिखा रहे है। हाल ही में एक सटोरिए द्वार मोदी नगर रोड पर बिजली घर के पास खरीदी गई जमीन सर्वाधिक चर्चा में है।
सूदखोरों के एक गैंग ने एक लकड़ी व्यापारी से मोटा ब्याज वसूला और उसकी प्रोपर्टी को कोड़ियों के भाव अपने एक साथी को लिखा ली, बाद में सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर व्यापारी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस भी इन सूदखोरों का कुछ नहीं बिगाड़ सकी और उल्टे सूदखोरों की तरफदारी ली। आज यह गैंग अरबों रुपए की जमीन व जायदाद का मालिक है।
सटोरियों का गैंग जिसने हापुड़ के सैकड़ों परिवारों को बर्बाद कर दिया, आज धड़ाधड़ जमीन व भवन खरीद रहा है। गैंग के सदस्यों पर कई-कई मुकद्दमे दर्ज है, परंतु पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। कितने ही जुआरियों व सटोरियों को थाने से ही जमानत दे दी गई। मजे की बात तो यह है कि जुए व सट्टे के अड्डा संचालक आज भी खुलेआम घूम रहे है।
खाद्यान्न, चावल व लकड़ी के कारोबारियों ने भी पड़े पैमाने में प्रोपर्टी में निवेश किया है और भवनों में निवेश कर किराए पर उठा दिए है। एक-एक काले कारोबारियों को इन भवनों से कई-कई लाख रुपए प्रति माह की आमदनी हो रही है। गढ़ रोड व जरौठी रोड इसके सबसे बड़े उदाहरण है, जहां एचपीडीए की सांठगांठ से दर्जनों बड़े-बड़े गोदाम खड़े है। पक्का बाग के एक व्यापारी ने हाल ही में अपनी जगह 9 करोड़ में बेची और तीन करोड़ एडवांस ले लिया, परंतु रजिस्ट्री का मामला अधर में लटका है क्योंकि विकीत भूमि की कीमत 12 करोड़ रुपए है। अभी तो यह बानगी है। प्रोपर्टी सम्बंधी खबरों की जानकारी के लिए जुड़े ई हापुड़ न्यूज से।
एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288
अग्रवाल महासभा चुनाव : अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से सदस्य कार्यकारिणी पद पर मुदित मोहन अग्रवाल (चौबे जी) मैदान में
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में
.
News Source: https://ehapurnews.com/lands-and-buildings-were-bought-from-the-earnings-of-illegal-businesses/