Home Breaking News बागपत रोड व मवाना रोड के नवीनीकरण में लेटलतीफी

बागपत रोड व मवाना रोड के नवीनीकरण में लेटलतीफी

बागपत रोड व मवाना रोड के नवीनीकरण में लेटलतीफी

लोक निर्माण विभाग ने स्वीकृति मिलने के बाद बागपत रोड और मवाना रोड पर नवीनीकरण शुरू नहीं किया है। दोनों सड़कों पर स्वीकृति मिले चार माह से अधिक बीत गए हैं। लेकिन पहले लॉकडाउन और अब लेटलतीफी के कारण सड़कों की दशा नहीं सुधारी जा रही है। बागपत रोड पर गड्ढों में बारिश का पानी भरने के बाद जलभराव की स्थिति बन गई है।

फुटबाल चौराहा से दिल्ली दून बाइपास तक 4.5 किमी सड़क को मार्च माह में शासन से स्वीकृति मिल गई थी। जिसकी लागत 4.88 करोड़ होगी। इसमें गहरे गड्ढों वाली जगह पर 1200 मीटर में सीसी सड़क को शामिल किया गया। प्रांतीय खंड़ के अधिकारियों ने बागपत रोड के नवीनीकरण के लिए एमआइईटी के पास प्लांट लगाने का दावा किया था। लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद अभी कार्य शुरू नहीं हो सका है।

बागपत रोड के गड्ढे वाहन सवारों के लिए जी का जंजाल बन गए हैं। यही हालत मवाना रोड की है। अप्रैल माह में 4.77 करोड़ से स्वीकृति मिलने के बावजूद मवाना रोड का नवीनीकरण भी शुरू नहीं कराया जा सका है। कमिश्नरी आवास चौराहा से यशोदा कुंज तक शहरी क्षेत्र की सड़क टूटी पड़ी है।

नगर में सोमवार सुबह शुरू हुई बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।

Must Read

बागपत रोड व मवाना रोड के नवीनीकरण में लेटलतीफी