लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस अब घर बैठे ज्यादा लोग बनवा सकेंगे, करना होगा सिर्फ ये काम

0
377
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस अब घर बैठे ज्यादा लोग बनवा सकेंगे, करना होगा सिर्फ ये काम

अब घर बैठे लर्नर लाइसेंस बनवाए जाने का कोटा 16 से बढ़ाकर अब 50 फीसद कर दिया गया है। इससे अब घर बैठे ज्यादा से ज्यादा आवेदक लर्निंग डीएल बनवा सकेंगे। दूसरी ओर ऑनलाइन आवेदन के साथ टाइम स्लाट लेकर आरटीओ कार्यालय में भी लर्निंग लाइसेंस बनाए जाने का विकल्प दिया गया है। इससे लर्निंग लाइसेंस के इच्छुक आवेदकों की राह और आसान होगी।Read Also:-चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की नई गाइडलाइंस, इनडोर-आउटडोर मीटिंग के लिए बढ़ाई गई रियायतें

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस अब घर बैठे ज्यादा लोग बनवा सकेंगे, करना होगा सिर्फ ये काम

पूरे उत्तर प्रदेश के कार्यालयों में यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। इस आशय के आदेश परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने उत्तर प्रदेश के सभी संभागों को जारी कर दिए हैं। राजधानी लखनऊ के आरटीओ कार्यालय में प्रतिदिन 450 लर्नर लाइसेंस का कोटा है। इनमें से मात्र 72 आवेदन ही घर बैठे हो रहे थे। कोटा बढ़ने के बाद इनकी संख्या 225 हो जाएगी। यानी 225 आवेदक अब घर बैठे लर्निंग डीएल का आनलाइन आवेदन करके परीक्षा देने के बाद लाइसेंस प्रिंट आउट कर सकते हैं। वहीं 50 फीसदी लर्निंग डीएल के आवेदन आरटीओ में बनेंगे।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here