उपैडा के एक घर से शराब बरामदहापुड सीमन (ehapurnews.com): आबकारी दल ने थाना बाबूगढ के गांव उपैडा में एक घर छापा मारकर अवैध शराब बरामद की है।आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 प्रियंका गुप्ता ने आबकारी स्टाफ के साथ मंगलवार को अनुपूर डिबाइ, देशी/विदेशी/बीयर, शरीकपुर बुकलाना, सिखेडा देशी शराब दुकानों का गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराई । विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया।आकस्मिक रुप से दुकान में रखे पौवो, बोतलो के क्यू आर कोड की जांच की गई सही पाया गया। इसके अलावा आबकारी निरीक्षक प्रियंका गुप्ता द्वारा स्टाफ के साथ थाना क्षेत्र बाबूगढ़ के अंतर्गत ग्राम उपैडा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान एक अभियुक्त के घर से 50 पोवे मिस इंडिया देशी शराब कुल मात्रा 10लीटर बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। वैध शराब की बिक्री व अवैध शराब पर रोकथाम लगाने हेतु इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093
Previous articleप्रयागराज जा रही संगम एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में फंसा गौवंशीNext articleमेरठ से शराब लेकर आया पकड़ा गया
.
News Source: https://ehapurnews.com/liquor-recovered-from-a-house-in-upaidah/