हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा हापुड़ के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव रविवार की सुबह 8:00 बजे हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएससी डिग्री कॉलेज में शुरू हुआ। इस चुनाव में 4722 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 1:00 बजे तक 1439 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाताओं के लिए 12 बूथ बनाए गए हैं जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान चल रहा है।
अग्रवाल महासभा हापुड़ के चुनाव में प्रधान पद पर ललित अग्रवाल छावनी वाले, संजय गर्ग, बिजेंद्र कुमार गर्ग लोहे वाले तथा वीरेंद्र कुमार सर्राफ, उपप्रधान पर भारत भूषण गोयल व संजय अग्रवाल, मंत्री पद पर सुधीर गुप्ता व अंकुर कंसल, उपमंत्री पद पर हिमांशु गोयल व डा.अनिल कुमार जैन, कोषाध्यक्ष पद पर अनुज गोयल व विमेश कुमार गोयल, उपकोषाध्यक्ष पद पर नवीन गर्ग व हिमांशु जैन भाग्य आजमा रहे है। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी की सदस्यता हेतु 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे है। अग्रवाल महासभा हापुड़ के चुनाव में किसे विजय श्री मिलेगी, यह सोमवार को देर शाम तक पता चलेगा।
Siddharth Children Academy: Admission Open: 9568113347
Previous articleरेलवे ट्रैक पर युवक व युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप
.
News Source: https://ehapurnews.com/live-update-agarwal-mahasabha-election-1439-voters-cast-their-votes-till-1-pm/