कोड चित्र
फोटोः फाइल फोटो
विस्तार
अगर आपका वजन कम है तो भी आपका लिवर फैटी हो सकता है। देश में हुई एक स्टडी के मुताबिक, शरीर से दुबले-पतले लोगों में 20 फीसदी फैटी लिवर पाया गया है, जिससे उन्हें दूसरी बीमारियों का खतरा रहता है। दरअसल लोगों की जगह शराब के सेवन की आदत के कारण लिवर से जुड़ी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। इसी को देखते हुए साल 2023 के लिए वर्ल्ड लीवर डे की थीम रखी गई है, सतर्क रहें, लीवर की नियमित जांच कराएं, फैटी लीवर किसी को भी प्रभावित कर सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि देश में 9 से 53 फीसदी लोगों को फैटी लिवर की शिकायत है.
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala