बीबीबीएस की कांउसलिंग के लिए एलएलआरएम बना नोडल सेंटर

0
26

मेरठ। उत्तर प्रदेश यू जी एमबीबीएस (स्नातक)  नीट ऑन लाइन प्रवेश प्रथम चक्र 05/08/ 2023 से 9/08/23 सफलता पूर्वक संपन्न। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वीडी पांडे ने बताया की एमबीबीएस प्रवेश हेतु लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ, सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ, एनसीआर मेडिकल कॉलेज मेरठ, रामा मेडिकल कॉलेज हापुड़, सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज तथा बीडीएस के सुभारती मेरठ, कालका मेरठ, कोठीवाल मुरादाबाद आदि डेंटल कालेजों में प्रवेश हेतु एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज को नोडल सेंटर बनाया है।

– Advertisement –

काउंसलिंग के नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉक्टर विभु साहनी ने बताया की प्रथम चक्र की प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त 2023 से प्रारंभ कर दी गई थी। 9 अगस्त 2023 तक एमबीबीएस की कुल 984 तथा डेंटल के कुल 162 छात्र छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली गई।

काउंसलिंग सह नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉक्टर प्रीति सिन्हा ने बताया कि अभी भी एम बी बी एस की 48 सिटें रिक्त हैं।  मेडिकल कालेजों की रिक्त सीटों को अब द्वीतीय चक्र की प्रवेश प्रक्रिया से भरा जाएगा।

प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया की लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ को प्रवेश हेतु नोडल सेंटर बनाया गया था। प्रवेश प्रक्रिया को निर्बाध एवं सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए नोडल अधिकारी डॉ. विभु साहनी, सह नोडल अधिकारी डॉ. प्रीती सिन्हा तथा सह अधिकारी नोडल डॉ. गणेश सिंह के साथ-साथ 06 सदस्य चिकित्सा शिक्षकों डॉ. कृष्ण गोपाल, डॉ. केतु चौहान, डॉ. प्रदीप यादव, डॉ. अमरेंद्र चौधरी, डॉ. अरूण नागतीलक, डॉ. राहुल सिंह की टीम एवं लिपिकों एवं कर्मचारियों को प्रवेश प्रक्रिया के सुगम संचालन के लिए तैनात किया गया था। मैं पूरी टीम को सफलतापूर्वक प्रथम चक्र की प्रवेश प्रक्रिया संपन्न करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ओमपाल सिंह, सैयद अख्तर अली, राजकुमार शर्मा, धीरेंद्र शुक्ला, संदीप कुमार आदि का विषेश सहयोग रहा।

.

News Source: https://royalbulletin.in/llrm-becomes-nodal-center-for-bbbs-counseling/77904

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here