कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण सरकार की तरफ से लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन काफी लोग इस लॉकडाउन में घर पर रहने को तैयार नहीं है। पुलिस ने लोगों को समझाने के लिए लगातार एलौंसमेन्ट कर समझाने के प्रयास किये। जिसके बाद भी कुछ लोग सड़कों पर बेवजह घूूम रहे हैं। जिसके बाद बुधवार दोपहर तितावी पुलिस सख्त हो गयी। थानाध्यक्ष राधेश्याम यादव ने लालूखेड़ी पुलिस चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान दर्जनों वहानो के चालान काटते हुए। सड़को पर बेवजह घूम रहे लोगो को रुकवाकर उनके पहले कान पकड़वाए और उनको उठक बैठक लगवाई। पुलिस की तरफ से उनको लॉकडाउन में घर के अंदर ही रहने देने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।