लोकसभा 2024 चुनाव अभियान शुरू – गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम को कैराना लोकसभा और मुजफ्फरनगर लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया

0
32

शामली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा 2024 के लिए अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया है। शामली जिले में पहुंचे गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम ने पत्रकारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे।

दरअसल, आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में अभी समय बाकी है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया है। शामली जिले पहुंचे गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने शामली जिले की नगर पालिका परिषद के सभागार में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आदेशानुसार शामली पहुंचे हैं.

उन्हें कैराना लोकसभा और मुजफ्फरनगर लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता लोकसभा 2024 की तैयारियों में जुट जाएं और भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर जनता को जागरूक करें. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में 75 साल राज करने के बाद भी जो विकास कार्य विपक्षी पार्टियों ने नहीं किया, वह भारतीय जनता पार्टी ने अपने दो दलों में कर दिखाया है. शर्तें। . उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी फिर केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी। इस दौरान पूर्व डिप्टी सीएम के साथ कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, भाजपा विधायक तेजेंद्र निर्वाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र सिंह, पुनीत द्विवेदी आदि भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

.

News Source: https://royalbulletin.in/lok-sabha-2024-election-campaign-begins-former-deputy-cm-of-gujarat-appointed-in-charge-of-kairana-lok-sabha-and-muzaffarnagar-lok-sabha/53045

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here