Home Breaking News अब टूटेगी बदमाशों की कमर, ADG ने प्‍लान तैयार कर जोन के...

अब टूटेगी बदमाशों की कमर, ADG ने प्‍लान तैयार कर जोन के कप्‍तानों को दिए निर्देश

एडीजी राजीव सभरवाल ने बदमाशों की कमर तोडऩे के लिए सुरक्षा प्लान तैयार किया है। उन्होंने माफिया पर शिकंजा कसने के लिए जोन के सभी कप्तानों को आदेश दिए हैं। साथ ही उनके सहयोगी और शूटरों को भी चिह्नित करने के लिए कहा है। आपरेशन क्लीन के तहत एडीजी ने जोन से अपराधियों को खत्म करने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।

इसके चलते ही रविवार को उन्होंने जोन के सभी कप्तानों को दिशा-निर्देश दिए। कहा कि जोन में कुख्यात 14 बदमाश हैं, जिन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त बदमाशों के शूटर और उनकी मदद करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एडीजी ने बताया कि कुख्यात योगेश भदौड़ा, उधम सिंह, सुनील राठी, बदन सिंह बद्दो, अमित भूरा समेत 14 अपराधियों पर नजर है। सभी की बेनामी संपत्ति जब्त करने और लाइसेंस निरस्त करने के आदेश दिए हैं।

इसके अलावा जेल में बंद बदमाशों के बाहर घूम रहे शूटरों पर भी नजर रखने के आदेश दिए हैं। साथ ही बदमाशों के जमानतदारों पर भी कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है। उन्होंने सभी कप्तानों से कहा कि समय-समय पर पूरी रिपोर्ट उनको देते रहें। इस मामले में लापरवाही ना बरती जाए।

Must Read

अब टूटेगी बदमाशों की कमर, ADG ने प्‍लान तैयार कर जोन के कप्‍तानों को दिए निर्देश