सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के कस्बा एवं थाना नानौता में आज दोपहर मोहल्ला चाहमंजली कोर्ट स्थित पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नसीम फातीमा के घर में रसोई में काम करते वक्त गैस सिलेंडर के लीक होने से उसमें आग लग गई। जिससे घर में हड़कंप मंच गया। परिवार के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया जिसमें वे झुलस गए।
– Advertisement –
आग की चपेट में आने वालों में मन्नान जैदी, अली हैदर, सरफराज और अब्दुल अंसारी आग से झुलस गए। हालांकि आग पर किसी तरह से काबू पा लिया गया। चारों लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
News Source: https://royalbulletin.in/lpg-cylinder-caught-fire-in-saharanpur-four-scorched/72592