मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया। एक तीन मंजिला इमारत में आग लगने की वजह से सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शहर के इंदरगंज इलाके में हुआ।
पुलिस ने न्यूज एजेंसी भाषा को बताया कि जिस इमारत में आग लगी, वह दुकान के साथ आवासीय परिसर भी थी। जानकारी के अनुसार, इस इमारत में नीचे पेंट की दुकान हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर ट्वीट कर शोक प्रकट किया है। उन्होंने लिखा –
‘ग्वालियर में भीषण आग की चपेट में आकर अनेक अनमोल जिंदगियों के साथ दो मासूम बच्चों के असमय काल के गाल में समा जाने का अत्यंत दुखद समाचार मिला।’
ग्वालियर में भीषण आग की चपेट में आकर अनेक अनमोल जिंदगियों के साथ दो मासूम बच्चों के असमय काल के गाल में समा जाने का अत्यंत दुखद समाचार मिला।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 18, 2020
मुख्यमंत्री ने ट्वीट में आगे लिखा, ‘ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!’