लॉकडाउन में 80 और 90 के दशक के कार्यक्रम दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारित हो रहे हैं, ‘महाभारत’ से लेकर ‘रामायण’ जैसे पौराणिक कार्यक्रम इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. बी आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ ने दूरदर्शन पर लॉकडाउन में भी काफी धमाल मचाया और खूब टीआरपी बटोरी. वहीं, अब एक बार फिर अब इस पौराणिक गाथा को सुनाया जाएगा. इस बार टीवी पर नहीं बल्कि एक ऐप पर यह सबसे बड़ी पौराणिक गाथा ‘महाभारत’ आप सुन सकते हैं.
दरअसल, अब जल्द ही आप ‘ऑडिबल सुनो (Audible)’ ऐप पर देवदत्त पटनायक के साथ ‘सुनो महाभारत ‘ सुन सकते हैं. ‘सुनो महाभारत’ में केवल 6 घंटों में पूरी ‘महाभारत कथा’ का वर्णन किया जाएगा. इस दौरान 18 एपिसोड में पूरी ‘महाभारत’ तो सुनाएंगे ही बल्कि इसके साथ ही यह भी बताएंगे की ‘महाभारत’ के युद्ध के बाद क्या-क्या हुआ था. देवदत्त पटनायक 3 हजार साल से अधिक पुराने इस पौराणिक ग्रंथ में केवल कौरवों और पांडवों के बीच हुए युद्ध का वर्णन ही नहीं करेंगे बल्कि साथ ही यह भी बताएंगे की आखिर में श्रीकृष्ण के साथ क्या हुआ था.