Home Breaking News मेरठ में हाईवे पर बड़ा हादसा, 4 की मौत: स्कूटी सवार को...

मेरठ में हाईवे पर बड़ा हादसा, 4 की मौत: स्कूटी सवार को बचाने के लिए पेड़ से टकराई कार, मरने वालों में गाजियाबाद की लड़की और तीन युवक शामिल हैं; 2 की हालत गंभीर

मेरठ में हाईवे पर बड़ा हादसा, 4 की मौत: स्कूटी सवार को बचाने के लिए पेड़ से टकराई कार, मरने वालों में गाजियाबाद की लड़की और तीन युवक शामिल हैं; 2 की हालत गंभीर

मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र के मेरठ-हरिद्वार राजमार्ग (एनएच-28) पर रविवार रात एक कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. इससे स्कूटी सवार युवक व युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो का इलाज चल रहा है। उनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। Also Read:-दिल्ली में बड़ा हादसा : कचरे के पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर गिरा, मलबे में दबे कई घर; राहत कार्य जारी

दुर्घटना स्थल पर किनारे खड़ी क्षतिग्रस्त कार।

लाइसेंस से हुई स्कूटी सवार युवक की पहचान
दरअसल, जेल चुंगी निवासी अर्जुन रविवार रात जमालपुर गांव के अपने दोस्त रजत के साथ कार से दौराला की ओर आ रहा था. कार में कंकरखेड़ा निवासी वीरेंद्र और दौराला के मटौर निवासी सुरेंद्र भी सवार थे। रजत काफी समय से दौराला कस्बे में रहने वाली अपनी बहन के साथ रह रहा था। देर रात करीब 1.15 बजे रूहासा गांव के सामने पहुंचते ही कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. कार ने पहले स्कूटी से और फिर एक पेड़ से टकराई। इससे कार सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने चारों घायलों को मोदीपुरम के एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान अर्जुन और रजत की मौत हो गई। जबकि वीरेंद्र और सुरेंद्र का इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद चकनाचूर पड़ी स्कूटी।

वहीं पुलिस ने स्कूटी सवार की जेब से मिले लाइसेंस के आधार पर उसकी शिनाख्त गाजियाबाद निवासी शाहिद के रूप में की है. वहीं, महिला की पहचान गाजियाबाद के आनंद विहार निवासी हेमा की बेटी सुरेश के रूप में हुई है. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महिला को बचाने के चक्कर में हुई टक्कर
रजत और अर्जुन बहुत करीबी दोस्त थे। रात में दोनों दोस्त हाईवे पर घूम रहे थे। बताया जा रहा है कि हाइवे पर स्कूटी सवार शाहिद और हेमा खून से लथपथ हालत में पड़े थे. कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी। वीरेंद्र ने बताया कि स्कूटी सवारों पर कार नहीं चढ़ जाये इसलिए अचानक कट लगाया तो कार आगे जाकर पेड़ से जा टकराई। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

मेरठ में हाईवे पर बड़ा हादसा, 4 की मौत: स्कूटी सवार को बचाने के लिए पेड़ से टकराई कार, मरने वालों में गाजियाबाद की लड़की और तीन युवक शामिल हैं; 2 की हालत गंभीर
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मेरठ में हाईवे पर बड़ा हादसा, 4 की मौत: स्कूटी सवार को बचाने के लिए पेड़ से टकराई कार, मरने वालों में गाजियाबाद की लड़की और तीन युवक शामिल हैं; 2 की हालत गंभीर